दिनांक २८ अगस्त रात्रि ९ बजे स्तर न्यूज़ ने नारायण साईं का लाइव इंटरव्यू
साईं ने दीपक चोरासिया के हर सवाल का जवाब दिया !
लगभग ५० मिनट तक चले इस
सवाल जवाब में साईं ने स्टार न्यूज़ के हर जवाब का सटीक और सही जवाब दिया साईं
ने कहा की आश्रम पर आरोप लगाने वाले लोग हर दो - तीन दिन में नए रूप में आ रहे
है पहले उनकी जाच की जानी चाहिए ! की इनके किसके साथ सम्बन्ध है , हर आरोप पर
आश्रम को सफाई देना आवश्यक नही है विस्तृत चर्चा में साईं ने दीपक चोरासिया को
बताया की ये जो भी घटना क्रम चला है इस में षडयंत्र है उस षडयंत्र को खोजना
पुलिस और प्रशासन का काम है हम आश्रम वासी अपनी साधना भक्ति में लगे हुए है ,
हमें नही पता कोण ये कम कर रहा है पर जो भी ये कम कर रहा है अपने सर पर पाप ले
रहा है उसका भी मुझे दुःख है , भगवन उसको क्षमा करे , इन घटनाओ से बापू जी और
मे जरा भी दुखी नही है , इल्जाम लगाने वालो ने इल्जाम लगाये लाख मगर तेरी
सोगात समझ कर हम हस हस के सहे जाते है ! साईं ने सवाल के जवाब में कहा की आश्रम
में कही तंत्र विद्या का प्रयोग नही किया जाता वरना जो कहते है की मेरे लेटर
पेड़ पर तंत्र विद्या लिखी हुई है उसका ही प्रयोग करके उसको चुप न करा देता वो
मीडिया के पास आता ही नही ! लेटर पेड़ तोह स्टार न्यूज़ का भी बना कर लाया जा
सकता है उसमे क्या है साईं ने दीपक चोरासिया से उल्टा पूछा ! नारायण साईं ने
कहा की आश्रम को बदनाम किया जा रहा है पर हमारे साधक मजबूती से आश्रम के साथ
जुड़े हुए है रोज सत्संग प्रवचन हो रहे है ! एक सवाल के जवाब ने नारायण साईं ने
कहा की आज कल दुसरे के सुख में दुखी होने वालो के कारन ही सबसे बड़ी समस्या है !
और ऐसे ही विघ्न संतोषी लोग ये सब कम कर रहे है ! नारायण साईं ने कहा जो लोग
हिंदू संस्कृति को कमजोर करना चाहते है वो लोग ही इन सबके पीछे है !
*गुजरात सरकार ने c.i.d. जाच में माना की आश्रम के खिलाफ कोई सबूत नही पाए गए
है* !
आज शाम ४ बजे गुजरात सरकार ने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में दिए अपने हलफ नामे में
कहा है की आश्रम और नारायण साईं के खिलाफ कोई सबूत उनके पास नही है ! नारायण
साईं की अग्रीम जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार ने अपने बयान में
कहा है की सरकार की और से जो जांच आश्रम में हुई थी उसमे कोई भी आपत्ति जनक नही
पाई गई है ! इसलिए नारायण साईं की याचिका पर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने कहा है की
उनको अग्रीम जमानत लेने की कोई आवश्यकता नही है ! क्युकी आश्रम के खिलाफ कोई
सबूत मिला ही नही है
नारायण साईं ने कहा है की ये सत्य की जीत है ! कल ही साईं ने रात में कहा था
सत्य परेशां हो सकता है पराजीत नही आज का ये फेसला सत्य की जीत है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें